भारत की बात करें तो घूमने की जब बात आती है तो शौकीन लोगों की पहली पसंद पहाड़ ही होते हैं। वे हिल स्टेशन पर जाना, वहां समय बिताना और वहां नई-नई जगहों को देखना पसंद करते हैं। लेकिन अब इस चलन में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कई भारतीय पर्यटक ऐसे है जो दुनिया के अन्य देशों में जाना चाहते हैं। वहां की आबो-हवा को महसूस करना चाहते हैं।
कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से लोगों को घर पर ही रहना पड़ा था। लेकिन वैश्विक स्तर पर हाल के महीनों में महामारी से संबंधित प्रतिबंध धीरे-धीरे हटाए जा रहे हैं। ऐसे में भारतीय अब अपनी अगली विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं।

किराये पर आवास बुकिंग की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने वाले मंच एयरबीएनबी (Airbnb) ने इस पर एक सर्वे किया है। यह सर्वे 13-21 अप्रैल के बीच किया गया। इसमें 1,019 भारतीयों ने हिस्सा लिया। सर्वे के अनुसार ज्यादातर भारतीय निकट भविष्य में विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं। सर्वेक्षण में शामिल भारतीयों में से 75 प्रतिशत ने बताया कि निकट भविष्य में उनकी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की योजना है। उनमें से लगभग 34 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे अगले छह महीनों में विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। 70 प्रतिशत से अधिक भारतीय इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि अब वे विदेश जा सकते हैं।’’
सर्वे में शामिल लोगों से ये सवाल भी पूछे गए थे कि वे किन देशों की यात्रा करना पसंद करेंगे। सर्वे के मुताबिक करीब 50 प्रतिशत भारतीयों की एशिया प्रशांत के देशों की यात्रा करने की योजना है। ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया भारतीयों के लिए सबसे पसंदीदा स्थानों में उभरे हैं। लगभग तीन-चौथाई भारतीयों का कहना है कि विदेश यात्रा के दौरान वे काम भी जारी रखना चाहेंगे। 32 प्रतिशत लोगों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जब वे अपने दोस्तों और परिवार से मिलते हैं। सर्वे में शामिल लोगों का मानना है कि वे नयापन को अनुभव करने के लिए उन जगहों पर जाना चाहते हैं, जहां वे कभी गए ही नहीं।
एयरबीएनबी के भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, हांगकांग के महाप्रबंधक अमनप्रीत बजाज ने कहा, कोरोना महामारी से संबंधित प्रतिबंधों के चलते लंबे समय तक विदेश यात्रा नहीं कर पाए लोग अब काफी उत्साहित हैं। वे लंबे समय से विदेश जाने का इंतजार कर रहे थे।