उत्तर भारत में मौजूद हैं ये बेहद खूबसूरत झीलें, यहां एक बार जाना तो बनता है

उत्तर भारत न केवल ऐतिहासिक स्थलों का घर है बल्कि कुछ बेहद खूबसूरत प्राकृतिक आश्चर्य भी यहां मौजूद हैं। हिमालय की खूबसूरती से लैस भारत का यह क्षेत्र अपने आंचल में कई बेहद खूबसूरत झीलें भी समेटे हुए है। अगर आप एडवेंचर की तलाश में है तो उत्तर भारत की इन झीलों की यात्रा परफेक्ट साबित हो सकती है।

Photo by Aaron Thomas / Unsplash