भारतीय मूल के आलोक कुलकर्णी को ऑस्ट्रेलिया स्थित मेलबर्न की मोनाश यूनिवर्सिटी ने इंजीनियरंग संकाय के लिए वर्ष 2021 विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आलोक कुलकर्णी ने मोनाश यूनिवर्सिटी से वर्ष 1994 में इलेक्ट्रिकल एंड कम्प्यूटर सिस्टम्स इंजीनियरिंग में स्नातक की ऑनर्स डिग्री पूरी की थी।

मोनाश अपने उन पूर्व छात्रों को यह पुरस्कार प्रदान करती है जिन्होंने उत्कृष्ट पेशेवर उपलब्धियों, प्रेरणादायक नेतृत्व और असाधारण मानवीय गुणों का प्रदर्शन किया है। कुलकर्णी का परिवार भारत से जब ऑस्ट्रेलिया गया था तब वह 17 साल के थे। स्नातक के बाद वह टेल्को स्पेस से इंजीनियर के तौर पर जुड़े थे।