कनाडा में हाइवे पर भीषण हादसा, पंजाब के युवक की दर्दनाक मौत
भारतीय मूल के एक युवक की कनाडा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 28 साल के जगसीर सिंह गिल के साथ ये हादसा ब्रिटिश कोलंबिया के गोल्डन एरिया में रविवार को हुआ। हाइवे पर ट्रकों की इतनी जबर्दस्त भिड़ंत हुई कि दोनों ट्रकों में पलटने के बाद आग लग गई और दोनों के ड्राइवरों की जान चली गई। इस भीषण हादसे के बाद ट्रांस कनाडा हाइवे को कई घंटे के लिए बंद करना पड़ा।
जगसीर गिल कैलगरी में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। वह ट्रक चलाते थे। रविवार को वह जानवरों से भरा ट्रक लेकर नैशनल हाइवे नंबर 1 पर जा रहे थे। उसी दौरान एक अन्य ट्रक ने ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान गिल के ट्रक में टक्कर मार दी।