प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल आपने खूब देखे होंगे, लेकिन आपने ऐसे शख्स के बारे में शायद ही सुना हो जिनका नाम नरेंद्र होने के साथ- साथ उनकी जन्म तिथि, जन्म स्थान तक नरेंद्र मोदी से मिलते हैं। इतना ही नहीं, उस शख्स की मां का नाम भी समान है। इस शख्स की नरेंद्र मोदी से इतनी समानताएं हैं कि उन्हें लिमका बुक ऑफ रिकार्ड (Limca Book Of Record) में भी शामिल किया गया है। आइए आपको बताते हैं, आखिर कौन है यह शख्स।
