पीएम मोदी से आग्रह, 30 साल से भारतीय जेलों में कैद सिखों को रिहा करें

अमेरिका के एक सिख संगठन 'सिख्स ऑफ अमेरिका' ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि भारतीय जेलों में 30 साल से अधिक समय से बंद सिखों को रिहा कर दें। प्रधानमंत्री को लिखी एक चिट्ठी में संगठन ने आग्रह किया है कि इसके लिए एक कमेटी बनाएं जो इन मामलों को देखे और पता करे कि कितने सिख लंबे समय से जेलों में बंद हैं।

दावा किया गया है कि भारतीय जेलों में 800 से अधिक सिख कैद में है।

दावा तो यह भी किया गया है कि कई सिख कैदियों ने अपनी सजा पूरी कर ली है लेकिन फिर भी उनकी रिहाई नहीं हो पाई है। रविवार को वाशिंगटन में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को दी गई चिट्ठी में दावा किया गया है कि करीब 800 सिख लंबे समय से भारतीय जेलों में बंद हैं, जिनकी रिहाई लंबित है।