Skip to content

केदारनाथ मंदिर के दर्शन होंगे आसान, पीएम मोदी ने रोपवे की आधारशिला रखी

केदारनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए 1267 करोड़ रुपये की लागत से रोपवे बनाया जाएगा। इससे गौरीकुंड से मंदिर तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केदारनाथ और बदरीनाथ में भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आसपास के स्थलों को भी विकसित किया जाएगा।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड का दौरा किया और केदारनाथ व बदरीनाथ मंदिर में पूचा-अर्चना की। पीएम मोदी सबसे पहले केदारनाथ मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने रुद्राभिषेक करने के बाद तीर्थयात्रियों के लिए 1267 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रोपवे की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्टों की सौगात दी।

मोदी ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का भी जायजा लिया।

केदारनाथ में बनने वाला 9.7 किमी का ये रोपवे गौरीकुंड से मंदिर तक पहुंचने में तीर्थयात्रियों को लगने वाले समय में काफी कटौती करेगा। पारंपरिक उत्तराखंडी कपड़े पहने प्रधानमंत्री मोदी ने आदि शंकराचार्य के समाधि स्थल पर भी पूजा-अर्चना की। उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest