भारत के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों (NGO) में शुमार 'प्रथम' (Pratham) ने मनीषा भारती को 'प्रथम यूएसए' की पहली मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और वैश्विक कार्यकारी के पद पर नियुक्त करने का ऐलान किया है। उनकी नियुक्ति इसी साल सितंबर से प्रभावी होगी
भारती को ग्लोबल डेवलपमेंट में 25 सालों से ज्यादा का अनुभव है। वह एफएचआई 360 और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में कई वरिष्ठ पदों पर नेतृत्व कर चुकी हैं। वर्तमान में मनीषा भारती अमेरिकी राज्य मिनेसोटा के सबसे बड़े परोपकारी संगठनों में से एक जीएचआर फाउंडेशन में रणनीति और कार्यक्रमों की प्रमुख हैं। यहां भारती स्वास्थ्य, शिक्षा और अंतर्राष्ट्रीय विकास के अंदर अनुदान पोर्टफोलियो की देखरेख करती हैं।