अमेरिका स्थित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( MIT) में परमाणु विज्ञान के प्रोफेसर विपिन नारंग को अंतरिक्ष सुरक्षा नीति का प्रधान उप सहायक रक्षा सचिव बनाया गया है। हाल ही में उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
Some professional news: I am taking a public service leave from MIT. Today, I was honored to be sworn in as Principal Deputy Assistant Secretary of Defense for Space Policy, which now includes nuclear, cyber, and missile defense policy. Very excited and humbled to work at OSD/P.
— Vipin Narang (@NarangVipin) March 29, 2022
वह अंतरिक्ष नीति के लिए सहायक रक्षा सचिव डॉ. जॉन प्लंब के डिप्टी के रूप में काम करेंगे। अंतरिक्ष नीति के लिए सहायक रक्षा सचिव का कार्यालय अंतरिक्ष नीति और रणनीति पर काम करता है। इसमें परमाणु, साइबर और मिसाइल रक्षा नीति शामिल है।