सैन जोस से गायब हुई छत्रपति शिवाजी की मूर्ति कबाड़खाने में मिली

अमेरिका के कैलिफोर्निया में पिछले महीने गायब हुई मराठा शासक छत्रपति शिवाजी की मूर्ति मिल गई है। यह मूर्ति सैन जोस के ग्वाडालूप रिवर पार्क में लगी हुई थी। खबर है कि मूर्ति डाउनटाउन के उत्तर में सैन जोस के एक कबाड़खाने में मिली है।

सैन जोस को यह प्रतिमा भारत के पुणे शहर की तरफ से उपहार में दी गई थी। इसमें छत्रपति शिवाजी घोड़े पर तलवार लिए बैठे हुए हैं। 1999 में शहर में लगाई गई यह प्रतिमा उत्तरी अमेरिका में शिवाजी महारात की एकमात्र मूर्ति है।

मिली जानकारी के अनुसार 17वीं सदी के शासक की 440 पाउंड की यह मूर्ति तुंग ताई ग्रुप की लॉबी में एक सोडा मशीन के पास रखी हुई मिली है जो सैन जोस का एक मेटल स्क्रैपयार्ड यानी कबाड़खाना है।

मरकरी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार मूर्ति का पता चलने के बाद पुलिस अधिकारी कबाड़खाने गए और वहां कर्मचारियों से पूछताछ की। कर्मचारियों ने कथित तौर पर बताया कि दो पुरुष और एक महिला 29 जनवरी को यह मूर्ति स्क्रैप में बेचने के लिए आए थे। हालांकि तीनों के बारे में ज्यादा जानकारी कर्मचारियों के पास नहीं थी।

दो दशक पहले इस मूर्ति को स्थापित करने में मदद करने वाले सैन जोस निवासी सुनील गानू ने मीडिया को बताया कि मैं बहुत खुश हूं कि यह प्रतिमा वापस मिल गई है। लोग जानना चाहते थे कि यह कहां है।