केन्या में राष्ट्रपति उम्मीदवारों की रंजिश में हुई भारतीय की हत्या? भारत ने जताई चिंता

टेलीविजन जगत की हस्ती रहे भारतीय नागरिक जुल्फिकार अहमद खान के जुलाई से केन्या में लापता होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। केन्याई राष्ट्रपति विलियम रूतो के एक करीबी ने दावा किया है कि खान की हत्या की जा चुकी है। खान के साथ उनके दोस्त मोहम्मद जैद सामी किदवई और टैक्सी ड्राइवर का भी अपहरण किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में आशंका जताई गई है कि 48 वर्षीय खान केन्या में अगस्त में हुए चुनाव में राजनीतिक दलों की आपसी रंजिश का शिकार बन गए।

इस चुनाव में रूतो ने उहुरू केन्याता को हराकर जीत हासिल की थी और सितंबर में राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे थे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि खान रूतो की टीम के लिए सोशल मीडिया अभियान को धार देने का काम कर रहे थे, जो चुनाव से पहले विपक्ष में थे। आरोप है कि यह बात रूतो के विरोधी और उस समय केन्या के राष्ट्रपति केन्याता को हजम नहीं हुई और खान का अपहरण करके हत्या कर दी गई। मौजूदा राष्ट्रपति रूतो के करीबी डेनिस इटुम्बी ने भी इस आरोप का समर्थन किया है।