US में लापता तन्वी 75 दिन के बाद 1000 मील दूर मिली, लोग बोले- चमत्कार
अमेरिका के अर्कांसस से इस साल जनवरी में लापता हुई भारतीय मूल की छात्रा तन्वी मारुपल्ली को खोज लिया गया है। वह 75 दिनों के बाद अपने घर से लगभग एक हजार मील दूर फ्लोरिडा के टेंपा में मिली है। वह स्वस्थ है। तन्वी क्यों लापता हुई और इतने दिनों तक वह कैसे और कहां रही, इसका पता लगाया जा रहा है।
Thank you to those who attended today’s press conference about our investigation into Tanvi Marupally. We are incredibly thankful she has been reunited with her family. Today is a good day! Watch the video here: https://t.co/4wDyycHzrk #conwayarpolice #committedtothecommunity
— Conway Police Dept. (@ConwayPolice) March 30, 2023
अर्कांसस समुदाय के स्वयंसेवक और निवासियों ने तन्वी को तलाशने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तन्वी के पड़ोस में रहने वाले जेनी वालेस ने उसकी खोजबीन के लिए बाकायदा अभियान चलाया। 24 मार्च को तन्वी का 15वां जन्मदिन था। वालेस ने बताया कि अपने सार्वजनिक पुस्तकालय में समारोह का आयोजन करके तन्वी का जन्मदिन मनाया।
वालेस ने कहा कि तन्वी को तलाशने में हम लोगों ने बहुत मेहनत की। उसे कहां-कहां नहीं ढूढा। आखिरकार जब उसके बारे में हमें पता चला तो वह किसी चमत्कार से कम नहीं था। उन्होंने बोर्ड भी लगाया- ‘तन्वी आपका स्वागत है, हम आपसे प्यार करते हैं’ का बोर्ड लगाया।
बता दें कि तन्वी के माता-पिता पवन रॉय मारुपल्ली और श्रीदेवी एदरा अमेरिका में एच-1बी वीजा पर हैं। जब तन्वी लापता हुई थी, तब उसके माता-पिता को यह चिंता थी कि वह कहीं अमेरिका से निकाले जाने के डर से तो नहीं भाग गई क्योंकि उसके पिता एच-1बी पेशेवर थे और छंटनी में उनकी नौकरी चली गई थी।
तीन साल पहले तन्वी की मां की नौकरी चली गई थी, तब उन्हें भारत लौटना पड़ा था। उन्हें फिर से अमेरिका आने में एक साल का समय लग गया। चर्चा यह भी है कि उस समय भी तन्वी घर से भाग गई थी लेकिन 12 घंटे में ही मिल गई थी।
तन्वी के सुरक्षित पाए जाने की पुष्टि कॉनवे पुलिस विभाग ने की है। पुलिस के अनुसार, टेंपा के किसी नागरिक ने नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रेन विभाग को तन्वी के बारे में जानकारी दी। उसके बाद अधिकारी जॉन एफ. जर्मनी वहां पर एक पुस्तकालय में गए, जहां उन्हें तन्वी मिल गई।
रिपोर्टों के अनुसार तन्वी पूरी तरह स्वस्थ है। उसके माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। तन्वी को वापस लाने के लिए कॉनवे पुलिस टेंपा के अधिकारियों और यूएस मार्शल सर्विस के साथ मिलकर काम कर रही है।