अमेरिका के राज्य न्यू जर्सी में बीते दिन इकतीस भारतीय-अमेरिकी महिलाओं ने मिस/मिसेज/टीन इंडिया न्यू जर्सी सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया था। यह कार्यक्रम 15 जुलाई 2022 को साढ़े चार घंटे से अधिक समय तक चला जिसका वुडब्रिज के मेयर जॉन ई मैककॉर्मैक ने उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम में न्यू जर्सी में मौजूद रॉयल अल्बर्ट पैलेस में आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम में पार्षद वीरू पटेल भी शामिल थे। कार्यक्रम में मिस टीन इंडिया न्यू जर्सी 2021 रिया पवार ने अमेरिकी और भारतीय राष्ट्रगान गाया। बता दें कि यह आयोजन भारत की 75वीं स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ का उत्सव भी था और महात्मा गांधी को एक श्रद्धांजलि भी थी। आयोजकों में न्यू जर्सी की राज्य निदेशक शोभना पटेल शामिल थीं जिन्होंने पूरे शो का निर्देशन किया।