'मिस इंटरनेशनल बनी दीपा ढिल्लों स्वच्छता पर लोगों को जागरूक करेंगी

मिस इलिनोइस इंटरनेशनल दीपा ढिल्लों (Deepa Dhillon) ने हाल ही में 'मिस इंटरनेशनल 2021' का खिताब अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता में चार कैटेगरी में दुनियाभर के तमाम प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता सिस्टम प्लेटफॉर्म-आधारित है, जहां प्रत्येक प्रतियोगी के सेवा कार्य पर जोर दिया जाता है।

ढिल्लों एक आधिकारिक राजदूत के रूप में मैट डेमन के Water.org के साथ काम करती हैं। Photo : https://www.instagram.com/missmchenrycounty

प्रतियोगिता के स्कोर का 40 प्रतिशत ज्ञान और उनके प्लेटफॉर्म के साथ काम करने के आधारित पर होता है। ढिल्लों एक आधिकारिक राजदूत के रूप में मैट डेमन के Water.org के साथ काम करती हैं। उनका अपना संगठन 'वर्ल्ड फॉर वॉटर' है, जिसका उद्देश्य वैश्विक जल संकट को समाप्त करने में मदद करना है।