दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट फैलने के बीच भारत ने अफगानिस्तान की मदद करते हुए कोवैक्सिन की पांच लाख डोज भेजी है। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की तरफ से काबुल के इंदिरा गांधी अस्पताल को 5 लाख कोरोना वायरस वैक्सीन- कोवैक्सिन की डोज दान की गई हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार अफगानिस्तान के लोगों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है और अगले कुछ हफ्तों में अफगानिस्तान को कोवैक्सिन की पांच लाख डोज का एक पैकेज और भेजा जाएगा। इसके अलावा अफगान लोगों को भुखमरी से बचाने के लिए अनाज और जीवनरक्षक दवाएं भी भेजी गई हैं।