यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया और एयर एशिया ने एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत एयर इंडिया का टिकट खरीदने वाले यात्री एयर एशिया की फ्लाइट में उड़ान भर सकते हैं। इसी तरह एयर एशिया का टिकट खरीदने वाले लोग एयर इंडिया के हवाई जहाज में उड़ान भर सकेंगे। दोनों एयरलाइंस के बीच हुए इस अहम समझौते से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और सेवाओं में किसी तरह की कोई समस्या आने पर वे दूसरी एयरलाइन कंपनी की फ्लाइट में सफर कर सकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि इन दोनों कंपनियों की किसी फ्लाइट में कोई दिक्कत आती है तो उस फ्लाइट के यात्री एयर इंडिया या एयर एशिया की दूसरी उपलब्ध फ्लाइट में यात्रा कर सकेंगे। इस समझौते के तहत यह व्यवस्था दो वर्षों तक यानी साल 2024 तक प्रभावी रहेगी।