भारतीय पीएम से मुलाकात के बाद बोले सत्य नाडेला, प्रेरणादायक है डिजिटल इंडिया
भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्या नाडेला ने गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। सत्य नाडेला ने इस मुलाकात को ज्ञानवर्धन बताया और सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की तारीफ की।
Glad to have met you @satyanadella. India's strides in technology and innovation are ushering in an era of tech-led growth. Our youth is filled with ideas which have the potential to transform the planet. https://t.co/aFqYM1QI6I
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2023
सत्य नाडेला ने ट्विटर पर लिखा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ज्ञानवर्धक मुलाकात के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। भारत सरकार का डिजिटलाइजेशन के जरिए सतत और समावेशी आर्थिक विकास प्रेरणादायक है। हम भारत के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने और भारत को दुनिया की नई रोशनी बनने में मदद करने के लिए तत्पर हैं।