भारतीय अपर्णा गुप्ता को माइक्रोसॉफ्ट ने सौंपी ये अहम जिम्मेदारी
अमेरिका की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत की अपर्णा गुप्ता को अपना ग्लोबल डिलीवरी सेंटर (जीडीसी) लीडर नियुक्त किया है। आईआईटी मुंबई की पूर्व छात्रा अपर्णा को इस भूमिका में दुनिया भर के ग्राहकों को परिवर्तनकारी समाधान प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
We extend our heartfelt congratulations to Aparna Gupta for being promoted as Global Delivery Leader by Microsoft.
— IIT Bombay Alumni Association (IITBAA) (@IITBAA1) November 25, 2023
In her new position, Aparna Gupta will lead customer innovation and delivery excellence efforts.
To read more, click on the link: https://t.co/fIYf6hHCX2#IITBAA pic.twitter.com/cfG0rUUjdC
माइक्रोसॉफ्ट ने बयान में बताया कि जीडीसी नेता के रूप में अपर्णा गुप्ता ग्राहक नवाचार, वितरण उत्कृष्टता, शीर्ष स्तरीय प्रतिभा, क्लाउड डेवलपमेंट, उद्योग का विस्तार और भागीदारी इकोसिस्टम का नेतृत्व करेंगी।
अपर्णा गुप्ता छह साल पहले माइक्रोसॉफ्ट में कमर्शियल सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के भारत प्रमुख के रूप में शामिल हुई थीं। इन वर्षों में उन्होंने भारत में माइक्रोसॉफ्ट के ग्राहक एवं भागीदार समाधान संगठन में एक नए खंड के रूप में ग्राहक सफलता इकाई की स्थापना की।
अपर्णा गुप्ता के पास 25 वर्षों से अधिक की उद्योग विशेषज्ञता और व्यापक अनुभव है। माइक्रोसॉफ्ट में आने से पहले वह फर्स्टरेन आईएनसी में भारत में प्रबंध निदेशक थीं। फर्स्टरेन में 15 से ज्यादा वर्षों के दौरान उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में रिलीज़ एंड क्यूए, कंटेंट निर्माण व एनालिटिक्स, प्रोडक्ट मैनेजमेंट आदि में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाईं।
सॉफ्टवेयर फील्ड में आने से पहले गुप्ता ने एक जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान प्रयोगशाला में काम किया था जो प्रोटीन अनुक्रमण और मलेरिया का टीका विकसित करने पर काम कर रही थी। वह NASSCOM/10,000 स्टार्ट-अप्स, अनीता बोर्ग इंस्टीट्यूट व बीडी (बियॉन्ड डायवर्सिटी) फाउंडेशन, रेड डॉट फाउंडेशन और जोम्बे जैसे कई संगठनों से भी जुड़ी रही हैं