अमेरिकी कंपनी गुजरात में बनाएगी चिप, मोदी से मुलाकात के बाद ऐलान
सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने भारत के गुजरात में अपना सेमीकंडक्टर संयंत्र लगाने का ऐलान किया है। इस पर कुल 2.75 अरब डॉलर यानी 22,540 करोड़ रुपये का निवेश होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ माइक्रोन के सीईओ संजय मेहरोत्रा की मुलाकात के बाद कंपनी ने यह ऐलान किया है।
माइक्रोन के मुताबिक गुजरात में इस असेंबली एवं परीक्षण संयंत्र का चरणबद्ध निर्माण इसी साल 2023 में शुरू होने की उम्मीद है। पहले चरण में पांच लाख वर्ग फुट क्षेत्र विकसित किया जाएग। साल 2024 के अंत तक इसका परिचालन शुरू हो जाएगा। इस संयंत्र की स्थापना से करीब 5 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है। 15 हजार लोगों को अगले कई साल तक परोक्ष रोजगार मिलता रहेगा।
माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने एक बयान में बताया कि वह गुजरात में सेमीकंडक्टर असेंबली एवं परीक्षण संयंत्र लगाएगी। दो चरणों में विकसित किए जाने वाले इस संयंत्र पर वह अपनी ओर से 82.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी जबकि बाकी राशि का निवेश केंद्र एवं राज्य सरकारों की तरफ से किया जाएगा।
अमेरिकी कंपनी ने बताया कि भारत सरकार की संवर्द्धित असेंबली, परीक्षण, मार्किंग एवं पैकेजिंग (एटीएमपी) योजना के तहत इस संयंत्र को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार परियोजना की कुल लागत के 50 फीसदी हिस्से का वित्तीय समर्थन देगी जबकि 20 प्रतिशत राशि गुजरात सरकार की तरफ से दी जाएगी।
भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखलाओं में भारत तेजी से एक महत्वपूर्ण और विश्वसनीय भागीदार के रूप में विकसित हो रहा है। पिछले 18 महीनों में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सेमीकंडक्टर विजन की घोषणा और भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम तैयार करने के लिए 76,000 करोड़ रुपये के नियोजित निवेश के बाद से काफी प्रगति हो चुकी है और यह तो सिर्फ शुरुआत है। अभी बहुत कुछ होना बाकी है।
#modiusa #modimicron #microngujarat #indiachip #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad