भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने कैथोलिक धार्मिक संस्था 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' (MoC) की विदेशी फंडिंग पर रोक लगा दी है। मंत्रालय ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए संस्था के आवेदन को पात्रता शर्तों को पूरा नहीं करने के चलते 25 दिसंबर को खारिज कर दिया था।
हालांकि, गृह मंत्रालय ने कहा है कि मिशनरीज ऑफ चैरिटी के किसी बैंक खाते से लेनदेन को नहीं रोका गया है। मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने इस बात की जानकारी दी है कि बैंक खातों पर रोक लगाने का अनुरोध खुद संस्था की ओर से ही किया गया है।