भारत की महान हस्तियों महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू के अलावा जानी-मानी देसी-विदेशी हस्तियों की दुर्लभ व शानदार फोटो खींचने वाली देश की पहली महिला प्रेस फोटोग्राफर को आप जानते हैं? हम बताते हैं। इनका नाम होमी व्यारावाला (Homai Vyarawalla) है और अब उनकी खास तस्वीरों की प्रदर्शनी न्यूयॉर्क में मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट में प्रदर्शित की जा रही हैं। होमी उस दौर की फोटोग्राफर थी जब वह साड़ी पहने और कैमरा लटकाए घूमती थी। लोगों को लगता था कि वह कैमरा दिखाकर बेवकूफ बना रही हैं। यह जुझारू महिला अपनी ज्यादातर तस्वीरें 'डालडा 13' से ही प्रकाशित करती थी। वह इसी नाम से पहचानी भी जाती थी।
अपनी बेहतरीन फोटोज के जरिए पत्रकारिता में फोटोग्राफी क्रांति लाने वाली होमी की फोटो प्रदर्शनी की थीम "द न्यू वुमन बिहाइंड द कैमरा" है। इसमें 1920-1950 के बीच सक्रिय अग्रणी महिला फोटोग्राफर्स के बेहतरीन काम शामिल हैं, जिन्होंने आधुनिक फोटोग्राफी में अहम योगदान दिया। ऐसे समय में जब महिलाएं पारिवारिक और सामाजिक भूमिकाओं तक सीमित थीं, तब होमी ने उन दीवारों को तोड़कर नई इबारत लिखी और अपने समय की सबसे महत्वपूर्ण प्रेस फोटोग्राफर बन गईं।