मेटा और माइक्रोसॉफ्ट क्यों खाली कर रहीं अपने ऑफिस? कर्मचारियों पर लटकी तलवार

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा और माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका के सिएटल और बेलेव्यू स्थित अपने अलग-अलग दफ्तर खाली कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने अपनी इस योजना की पुष्टि की है कि वह बेलेव्यू के डाउनटाउन सिएटल और स्प्रिंग डिस्ट्रिक्ट में आठवें एवेन्यू नॉर्थ में अपने कार्यालयों को लीज पर दे रही है।

मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया स्थित सोशल मीडिया दिग्गज ने कहा कि वह अन्य सिएटल-क्षेत्र कार्यालय भवनों के लिए लीज की भी समीक्षा कर रहा है। सिएटल टाइम्स के मुताबिक रेडमंड स्थित माइक्रोसॉफ्ट ने भी पुष्टि की है कि वह जून 2024 में समाप्त होने पर बेलेव्यू में 26-मंजिला सिटी सेंटर प्लाजा में अपनी लीज नवीनीकरण नहीं करेगी।