Skip to content

मेलबर्न का कार सेल्समैन कश्मीर में जिहाद करना चाहता था, मिलेगी सजा

साल 2019 में गूगल पर सर्च किया था How To Join ISIS, तभी से वह आस्ट्रेलिया की इंटेलीजैंस की रडार पर था खालिद तेम्सा। दो बच्चों का बाप खालिद जब गिरफ्तार हुआ तब उसने खुद को आम आदमी बताते हुए कहा कि वह भारत में मानवता से जुड़े काम के लिए जा रहा है।

भारत स्थित कश्मीर में जाकर जिहाद चलाने और वहां तैनात सैनिकों पर हमला करने की साजिश रचने वाले युवक पर अपराध तय हो गया है। मेलबर्न की काउंटी अदालत उसे अगले माह सजा सुनाएगी। इस आरोपी कार सेल्समैन ने कबूल कर लिया है कि वह कश्मीर में तैनात भारतीय सैनिक बलों के खिलाफ जिहाद चलाने की साजिश कर रहा था। आरोपी खालिद तेम्सा को जून 2019 में गिरफ्तार किया गया था।

A wooden gavel.
खालिद ने बताया कि वह आईएसआईएस में शामिल होना चाहता है और कश्मीर में हिंसा को अंजाम देने का मन बनाए हुए है। Photo by Tingey Injury Law Firm / Unsplash

खालिद को मेलबर्न अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए एक विमान में सवार होने से ठीक पहले गिरफ्तार किया गया था। खालिद मेलबर्न के उत्तरी उपनगर रॉक्सबर्ग पार्क में एक कार बिक्री आउटलेट पर काम करता था।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest