खालिस्तान समर्थकों ने मेलबर्न के मंदिर पर लिखे नफरती नारे, हिंदू संगठन बोले- बर्दाश्त नहीं
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में BAPS स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया गया है। गुरुवार को मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिख दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणियां लिखी गईं। यही नहीं, खालिस्तान उग्रवादी जरनैल सिंह भिंडरांवाले को 'शहीद' बताते हुए तारीफ की गई। इस हरकत के पीछे खालिस्तान समर्थकों का हाथ होने की आशंका है। मंदिर प्रबंधन ने घटना की निंदा करते हुए दुख जताया है।
This is horrific. How can #Hindus have the freedom of religion to practice their faith, when #HinduTemples face attacks with distressing regularity across the globe and anti-Hindu hate is downplayed. Australian authorities need to take action. #Hinduphobiahttps://t.co/gFcC61SJNx
— CoHNA (Coalition of Hindus of North America) (@CoHNAOfficial) January 12, 2023
कोअलिशन ऑफ हिंदूज़ ऑफ नॉर्थ अमेरिका (CoHNA) ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि दुनिया भर में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है, हिंदू विरोधी नफरत बढ़ रही है, ऐसे में हिंदू कैसे आजादी के साथ अपने धर्म का पालन कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया सरकार को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।