Skip to content

एक ऐसा अनोखा गांव जहां लोगों के नाम नहीं होते, सीटी बजाकर बुलाते हैं लोग

इस गांव में लगभग 600 लोग रहते हैं। इसका मतलब है कि यहां एक समय में इतनी ही अनोखी धुनें सुनी जा सकती हैं। कई बार लोगों को भ्रम हो सकता है कि यहां कोई म्यूजिक फेस्टिवल तो नहीं चल रहा लेकिन असल में लोग एक दूसरे को पुकार रहे होते हैं।

Photo by Nvr Endng Anupam / Unsplash

मेघालय में ईस्ट खासी हिल्स जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है कोंगथोंग। शहर के भीड़भाड़ भरे जीवन से दूर यह गांव अतुलनीय शांति की पेशकश करता है। लेकिन यह गांव केवल अपनी सुंदरता के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है। पहाड़ियों और जंगलों से घिरे इस गांव को व्हिसलिंग विलेज के नाम से भी जाना जाता है।

दरअसल यहां के निवासी एक दूसरे को नाम से नहीं बल्कि सीटी बजाकर बुलाते हैं। इसीलिए यह गांव बाकी दुनिया से पूरी तरह अलग लगता है। पारंपरिक रूप से जब यहां कोई बच्चा पैदा होता है तो उसकी मां उसके लिए एक विशेष धुन तैयार करती है। यह धुन ही उस बच्चे की पहचान होती है जो जीवन भर चलती है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest