मेघालय में ईस्ट खासी हिल्स जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है कोंगथोंग। शहर के भीड़भाड़ भरे जीवन से दूर यह गांव अतुलनीय शांति की पेशकश करता है। लेकिन यह गांव केवल अपनी सुंदरता के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है। पहाड़ियों और जंगलों से घिरे इस गांव को व्हिसलिंग विलेज के नाम से भी जाना जाता है।
दरअसल यहां के निवासी एक दूसरे को नाम से नहीं बल्कि सीटी बजाकर बुलाते हैं। इसीलिए यह गांव बाकी दुनिया से पूरी तरह अलग लगता है। पारंपरिक रूप से जब यहां कोई बच्चा पैदा होता है तो उसकी मां उसके लिए एक विशेष धुन तैयार करती है। यह धुन ही उस बच्चे की पहचान होती है जो जीवन भर चलती है।