यूक्रेन इस समय रूस के हमले का सामना कर रहा है और गंभीर हालात से गुजर रहा है। यहां रह रहे अन्य देशों के लोग जहां यूक्रेन छोड़ने की फिराक में हैं वहीं भारत के हरियाणा की एक छात्रा अपने मकान मालिक के बच्चों को छोड़ कर जाने के लिए तैयार नहीं है। इस 17 वर्षीय छात्रा का कहना है कि मेरे मकान मालिक सेना में भर्ती हो गए हैं और ऐसी स्थिति में मैं उनकी पत्नी और तीन बच्चों को ऐसे कठिन समय में छोड़ कर जाना नहीं चाहती हूं।
इस 17 वर्ष की छात्रा का नाम नेहा है। नेहा की मां की एक दोस्त सविता जाखर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि नेहा को यूक्रेन में हॉस्टल में जगह नहीं मिली थी। इसलिए तीन बच्चों वाले एक प्यारे से परिवार के साथ वह कमरा किराये पर लेकर रहती थी। इन बच्चों के पिता सेना में शामिल हो गए हैं और मां अपने बच्चों के साथ एक बंकर में है। नेहा भी इन लोगों के साथ बंकर में ही है।