ग्रामीण भारत में महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने में जुटे देसाई फाउंडेशन ने हाल ही में अपनी 25वीं सालगिरह का जश्न मनाया। मैसाचुसेट्स के फॉक्सबोरो में जिलेट स्टेडियम में लोटस फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
फेस्टिवल में शामिल मेहमानों में 2014 में मिस अमेरिका रहीं नीना दावुलुरी प्रमुख रहीं, जो कि एक कार्यकर्ता, उद्यमी और फिल्म निर्माता भी हैं। पॉप सिंगर अवंती नागराल ने अपनी परफॉर्मेंस से शाम को रंगीन बना दिया।