भारत के राष्ट्रपिता व विश्व में अहिंसा का संदेश देने वाले महात्मा गांधी की शहादत के अवसर पर उनकी याद में अमेरिका के भारतीय विद्या भवन, न्यूयॉर्क स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास और GOPIO मैनहट्टन ने मिलकर शहीद दिवस के मौके पर एक वर्चअल इवेंट का आयोजन किया। इस आयोजन में मुख्य वक्ताओं और अतिथियों के तौर पर महात्मा गांधी की पोती तारा गांधी भट्टाचार्य, भारतीय विद्या भवन के अध्यक्ष डॉ. नवीन मेहता, GOPIO इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ. थॉमस अब्राहम और GOPIO मैनहट्टन के अध्यक्ष शिवेंद्र सोफत मौजूद रहे।
कार्यक्रम को GOPIO मैनहट्टन से प्रो. राज वांगपति ईवीपी और GOPIO मैनहट्टन के लाइफटाइम संस्थापक सदस्य चितरंजन सहाय बेलवारीर के तकनीकी सहयोग से भारतीय विद्या भवन के सुधीर वैष्णव और रवि अय्यर द्वारा आयोजित किया गया।