कोरोना खौफ: अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के पक्ष में नहीं है अधिकतर भारतीय

भारत सरकार 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को पूर्ण रूप से शुरू कर रही है। लेकिन हर चार में से तीन भारतीय लोग सरकार के इस फैसले के विरोध में है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के सरकार के फैसले को लेकर एक सर्वेक्षण किया गया था जिसमें यह बात सामने आई है। दरअसल आम भारतीयों का मानना है कि कई देश कोरोना महामारी की आंकड़ों में वृद्धि का सामना कर रहे हैं जबकि भारत में अब जाकर तीसरी लहर की रफ्तार धीमी हुई है।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने 8 मार्च को ट्वीटर के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी।

एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा किए गए इस सर्वेक्षण में भारत देश के 294 जिलों में रहने वाले 12,618 नागरिकों से प्रतिक्रियाएं मिलीं हैं। उत्तरदाताओं में से 44 फीसदी देश के शीर्ष शहरों से थे। यह सर्वेक्षण सरकार द्वारा यह कहने के बाद किया गया था कि भारत से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 27 मार्च को फिर से शुरू होंगी। भारत में कोरोना के मामले एक दिन में 5,000 से नीचे आने और परीक्षण सकारात्मकता 0.5 फीसदी से कम होने के बाद घोषणा की गई थी।