आखिर 10 दिन से न्यूयॉर्क के मुर्दाघर में क्यों रखी है मंदीप कौर की लाश?
भारत में उत्तर प्रदेश राज्य की रहन वाली मंदीप कौर ने खुद पर पति द्वारा किए जा रहे अत्याचार का वीडियो शेयर किया। उसके बाद उनकी मौत की खबर आई। मंदीप के घरवालों ने आरोप लगाया कि उसने पति के अत्याचार के आज़िज आकर ये दुखद कदम उठाया। एक दूसरे वीडियो में ये बात साफ नजर भी आई कि मंदीप अपने पति रणजोतबीर सिंह संधू की हिंसा की शिकार है।
अब दिक्कत ये खड़ी हो गई है कि भारत में मंदीप के परिवारवाले उनके पार्थिव शरीर को भारत लाना चाहते हैं लेकिन न्यूयॉर्क की पुलिस उन्हें ऐसा नहीं करने दे रही है। न्यूयॉर्क पुलिस एक हफ़्ते से अधिक समय बीत जाने के बाद भी यह तय नहीं कर पाई है कि उनकी मौत आत्महत्या थी या नहीं?