कनाडा के सरे में मंगलवार को गोलीबारी की तीन घटनाएं हुईं। एक शख्स की स्ट्रिप मॉल के बाहर कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया। मारे गए शख्स का आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है। वह पुलिस का जानकार था। बाकी दो घटनाओं में दो घरों के ऊपर गोलियां चलाई गईं।
पुलिस के अनुसार, 9 अगस्त को जानलेवा वारदात स्ट्रिप मॉल की पार्किंग में दोपहर के वक्त हुई। लगभग 2.20 बजे सरे पुलिस को 108 एवेन्यू के 14800 ब्लॉक में एक पार्किंग में एक टैक्सी के ऊपर गोलीबारी की सूचना मिली थी। वहां पहुंचने पर पता चला कि कार सवार दोनों लोगों को गोलियां मारी गई हैं। कार में सवार 20 वर्षीय यात्री की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल टैक्सी चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।