रिचमंड हिल: गांधी की प्रतिमा तोड़ने वाला गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
अमेरिका के साउथ रिचमंड हिल में एक हिंदू मंदिर के बाहर भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को कथित रूप से नष्ट करने के आरोप में क्वींस के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके ऊपर हेट क्राइम के आरोप लगाए गए हैं।
I am pleased to report that one of the alleged perpetrators of the anti-Hindu hate crime at Tulsi Mandir has been arrested and charged.
— Jenifer Rajkumar (@JeniferRajkumar) September 19, 2022
What began as a conversation between me and local Hindu leaders became a global movement that even drew support from the White House. 👇 pic.twitter.com/bbFzxOdDe1
क्वींस जिला अटॉर्नी ने घोषणा करते हुए बताया कि 27 वर्षीय सुखपाल सिंह पर 16 अगस्त को तुलसी मंदिर के सामने मूर्ति को कथित रूप से तोड़ने के लिए अपराध को हेट क्राइम यानी घृणा अपराध के रूप में वर्णित किया है। सिंह के साथ चार अन्य भी थे, जिन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इन सभी ने मिलकर गांधी की मूर्ति को हथौड़ों से तोड़ दिया था। इसके अलावा इन्होंने टूटी हुई मूर्ति पर हिंदी में स्प्रे की मदद से अपशब्द भी लिखे थे।