भारतीय सांस्कृतिक केंद्र की ओर से मालदीव की राजधानी माले में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने के लिए 38 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने इनमें से कई लोगों पर आतंकवाद सहित कई मामलों में आरोप लगाए हैं। ये आयोजन जून में किया गया था।
आधिकारिक बयान के अनुसार हिंद महासागर द्वीपसमूह के महाअभियोजक ने 2 अक्टूबर को अदालत में आपराधिक आरोपों का ब्योरा पेश किया। आरोप साबित होने पर एक से 25 साल तक की सजा हो सकती है। योग दिवस कार्यक्रम में हुई घटना के तुरंत बाद मालदीव प्रशासन ने इसमें विपक्षी पार्टी के संलिप्त होने की आशंका जताई थी जिसके अध्यक्ष अब्दुल्ला यामीन हैं। हालांकि अभियोजक ने जो औपचारिक आरोप पत्र दाखिल किया है, उसमें इस बात का उल्लेख नहीं है कि आरोपी किसी राजनीतिक दल से वास्ता रखते हैं।