भारत और मलेशिया के बीच राजनयिक संबंधों के 65 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर मलेशिया में भारतीय उद्योग संघ और मलेशिया इंडिया बिजनेस काउंसिल की तरफ से कुआलालंपुर के कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Kicking off year-long activities marking 65 years of India-Malaysia diplomatic ties in 2022, @hcikl organised a Special Event:"India-Malaysia@65" at @KLCCConvention on Sept 9, 2022 with @ciim_in & #MIBC.
— India in Malaysia (@hcikl) September 10, 2022
Honoured to have H.E. YB Dato' Sri @saifuddinabd gracing as Chief Guest. pic.twitter.com/PilQS4ZNVu
"इंडिया-मलेशिया@65" नामक कार्यक्रम में मलेशिया के विदेश मंत्री दातुक सेरी सैफुद्दीन अब्दुल्ला ने भारत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारे संबंध 65 साल के आधिकारिक द्विपक्षीय संबंधों से काफी पहले के हैं। हमारे बीच न केवल द्विपक्षीय बल्कि सभ्यतागत संबंध भी हैं।