महालिंगम ने विकसित किया दुनिया का पहला 'धनशक्ति' बाजरा, मिला प्रतिष्ठित अवार्ड

तेलंगाना के कृषि वैज्ञानिक डॉ. महालिंगम गोविंदराज को फील्ड रिसर्च एंड एप्लीकेशन पर नॉर्मन ई बोरलॉग अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड फोर्टिफाइड मोती बाजरा विकसित करने के लिए प्रदान किया गया है। पूरी दुनिया में बाजरे की यह पहली फोर्टिफाइड वेरायटी है जो जिंक और आयरन से भरपूर है।

बाजरे की इस किस्म का नाम धनशक्ति है। इसकी खेती की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन की ओर से 30 अगस्त को जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत और अफ्रीका में बायोफोर्टिफाइड फसलों और विशेष तौर पर बाजरे को लोकप्रिय बनाने में गोविंदराज का अहम योगदान रहा है।