PBD की सफलता से MP सरकार खुश, प्रवासियों के सम्मान में शुरू करेगी नया पुरस्कार

भारत में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन से उत्साहित मध्य प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि वह विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दे रहे भारतीय डायस्पोरा के सम्मान के लिए विशेष पुरस्कार शुरू करेगी। ये विशेष पुरस्कार दो साल में एक बार प्रदान किए जाएंगे।

विदेश से आए प्रवासियों को शहर में ठहरने के लिए घर जैसा माहौल देने और मालवा की संस्कृति से रूबरू कराने के इरादे से मध्य प्रदेश सरकार ने होमस्टे अभियान चलाया था। इसमें इंदौर के स्थानीय लोगों ने अपने घरों को सजा-संवारकर विदेशी मेहमानों को आतिथ्य दिया। 77 अनिवासी भारतीयों ने इंदौर में होमस्टे की इस व्यवस्था का चयन किया। इंदौर विकास प्राधिकरण ने पधारो म्हारे घर योजना के तहत 36 स्थानीय लोगों के आवास पर होमस्टे की व्यवस्था की थी।