संस्कृत में सुरों की मिठास घोल रहा ये अमेरिकी जोड़ा, रिलीज किया नया एल्बम 'मधुरम'

अमेरिका के रहने वाले ब्रायन और ईशा नागर के लिए संस्कृत में भजन गाना एक आत्मीय अभ्यास की तरह है। दोनों ने हाल ही में अपने एक नए एल्बम की रिलीज की घोषणा की है। इस एल्बम का नाम है 'मधुरम' जिसका अर्थ मीठापन होता है। इस एल्बम में छह ट्रैक हैं जिनमें संस्कृत के मंत्रों को धुन दी गई है।

इनमें 5वीं शताब्दी के भारतीय मंत्रों और हिंदू रहस्यवादी भक्ति भजनों को नए तरीके से प्रस्तुत किया गया है। नाद योग पर आधारित इस एल्बम का निर्देशन ब्रायन और ईशा के शिक्षक सतगुरु ने किया है। यह इवॉल्यूशन और आध्यात्मिक विकास के माध्यम की तरह है।