विदेश में भी रक्षाबंधन की रौनक, मेडागास्कर में धूमधाम से मना त्योहार

रक्षाबंधन का त्योहार भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारत ही नहीं, विदेश में भी भारतीय समुदाय की बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी। मेडागास्कर की राजधानी एंटानानारिवो में भारतीय दूतावास की तरफ से रक्षाबंधन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां राजदूत अभय कुमार ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में मेडागास्कर में प्रवासी भारतीय, स्थानीय सरकार के प्रतिनिधि, आईटीईसी व आईसीसीआर के पूर्व छात्र और मीडियाकर्मी शामिल हुए। इस अवसर पर राजदूत की तरफ से पर्यावरण अनुकूल बांस की राखियां भेंट की गईं। इन राखियों को महाराष्ट्र के मेलघाट के आदिवासियों ने अपने हाथों से तैयार किया था। ये राखियां भारतीय समुदाय के प्रमुख सदस्यों और मेडागास्कर के उन नागरिकों के लिए खासतौर से बनाई गई थीं, जो मेडागास्कर में भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में भारतीय दूतावास की मदद कर रहे हैं।