लग्जरी कैंपिंगः ग्लैम्पिंग के लिए भारत के पांच सबसे शानदार पर्यटक स्थल

पर्यटकों के बीच आजकल एक नए तरह का कॉन्सेप्ट बहुत लोकप्रिय हो रहा है। यह है ग्लैम्पिंग, यानी ग्लैमरस कैंपिंग। यह ऐसे लोगों के लिए बिल्कुल मुफीद है जो रोमांच की तलाश में हैं। यह कैंपिंग का ही एक रूप है जिसमें आवास के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। पारंपरिक कैंपिंग की तुलना में यह अधिक शानदार होता है। भारत में घूमने के लिए असंख्य जगहें हैं। आइए आज बताते हैं, भारत में ग्लैम्पिंग के लिए 5 खास स्थल, जो आपका दिल जीत सकते हैं।

Photo by Parker Hilton / Unsplash

जैसलमेर, राजस्थान

डेजर्ट ग्लैंपिंग की लोकप्रियता पिछले कुछ समय से काफी बढ़ी है। राजस्थान में जैसलमेर इसके लिए खासा प्रसिद्ध है। लग्जरी ग्लैम्पिंग की तलाश करने वालों को जैसलमेर की यात्रा जरूर करनी चाहिए। यह जगह अपने रेत के आश्चर्यजनक टीलों और समृद्ध संस्कृति के लिए मशहूर है। यहां थार रेगिस्तान का विशाल इलाका है। यहां पर्यटकों के लिए कई लग्जरी कैंप हैं। रेगिस्तानी सफारी, ऊंट की सवारी के अलावा लोक नृत्य और लोकसंगीत की धुनों के बीच खुले आसमान के नीचे डिनर ऐसा अनुभव प्रदान करता है जो आप कभी नहीं भूल पाएंगे। जैसलमेर ट्रेनों से अच्छी तरह जुड़ा है इसलिए आपको वहां पहुंचने में भी परेशानी नहीं होगी।

Photo by Samuel Girven / Unsplash

कान्हा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश

अगर आपको टाइगर देखने और ग्लैम्पिंग करने का शौक है तो कान्हा राष्ट्रीय उद्यान आपके लिए बिल्कुल सही जगह है। बाघों को देखने के साथ वन्य जीवन के रोमांच को महसूस करने के लिए यह आदर्श स्थान है। कान्हा में अब लक्ज़री टेंट से सुसज्जित कई विकल्प उपलब्ध हैं। वन्यजीव पर्यटन के साथ आप आउटडोर सिटिंग, स्विमिंग पूल, स्पा, रेस्तरां आदि का भी लुत्फ ले सकते हैं। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान तक पहुंचने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। यात्री जबलपुर, गोंदिया और नागपुर जाने वाले ट्रेनों के जरिए यहां तक पहुंच सकते हैं।

Photo by Nancy O'Connor / Unsplash

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (उत्तराखंड)

उत्तर भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क वन्य जीवन को करीब से देखने वालों में काफी मशहूर है। इस राष्ट्रीय उद्यान में विलासिता और अत्याधुनिक सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। कोसी नदी के तट पर कई लक्जरी रिसॉर्ट हैं जहां का शांत वातावरण और हरे-भरे लॉन आपको अलग ही अनुभव प्रदान करते हैं। यहां पर आप दुर्लभ जानवरों और पक्षियों की प्रजातियों को देख सकते हैं। जिम कॉर्बेट का निकटतम रेलवे स्टेशन रामनगर है जो शेष भारत से जुड़ा है।

Photo by Aldeen Li / Unsplash

सुजान जवाई तेंदुआ कैंप, पाली (राजस्थान)

तेंदुए को करीब से देखना बहुत रोमांचित करता है। इनकी एक झलक पाने के लिए पर्यटक दूर दूर से यहां आते हैं। सुजान जवाई तेंदुआ शिविर राजस्थान के पाली में स्थित है। तेंदुए के नजारे देखने वालों के बीच यह लोकप्रिय स्थान है। यहां ग्लैम्पिंग में टेंट, स्पा और वेलनेस की कई सुविधाएं आपके मिलेंगी। पाली कैंप तक ट्रेन के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Photo by Jonas Dücker / Unsplash

कनताल, उत्तराखंड

कनताल मसूरी और देहरादून के पास स्थित शांत और ऑफबीट हिल स्टेशनों में से एक है। उत्तराखंड की खूबसूरत घाटियों के बीच आप यहां सुकून और शांति का अनुभव कर सकते हैं। ग्लैम्पिंग के लिए यह एक आदर्श जगह है। यह नई दिल्ली से केवल 5 घंटे की ड्राइव पर है। ट्रेन से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहां इको ग्लैंप को भारत का सबसे बड़ा ग्लैंपिंग रिट्रीट माना जाता है। यहां आपको आराम, सुरक्षा और विलासिता सभी मिलेगा।

#glampingdestinations #glampingindia #indiaglampingplaces #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad