लुफ्थांसा चली एयर कनाडा और यूनाइटेड एयरलाइंस की राह, ऐसा किया तो कटेगी जेब

उत्तरी अमेरिका और भारत के बीच हवाई यात्रा इन दिनों खासी महंगी हो चली है। तेल की बढ़ती कीमतों के साथ ही कमजोर रुपया भी इसकी एक वजह है। इसी क्रम में जर्मन एयर कंपनी लुफ्थांसा ने 1 अगस्त से केवल एक ही कैरी बैग मुफ्त ले जाने की मंजूरी दी है।

जो लोग अब एडवांस में ऑनलाइन टिकट बुक कराएंगे उन्हे दूसरे बैग के लिए 200 यूरो देने पड़ेंगे और अगर चेन-इन काउंटर पर दूसरे बैग के साथ पहुंचे तो 250 यूरो चुकाने होंगे। Photo by Mantas Hesthaven / Unsplash

अगर हाथ वाला बैग 23 किलो से अधिक हुआ तो ज्यादा पैसे चुकाने होंगे और बैग दो हुए तब भी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। यह शर्त इकॉनमी क्लास पर लागू हो गई है। इससे पहले दो बैग ले जाने की मंजूरी थी। हालांकि जिन यात्रियों ने 31 जुलाई से पहले टिकट खरीद ली है उनके लिए फिलहाल राहत है।