Skip to content

लुफ्थांसा चली एयर कनाडा और यूनाइटेड एयरलाइंस की राह, ऐसा किया तो कटेगी जेब

अगर हाथ वाला बैग 23 किलो से अधिक हुआ तो ज्यादा पैसे चुकाने होंगे और बैग दो हुए तब भी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। यह शर्त इकॉनमी क्लास पर लागू हो गई है। इससे पहले दो बैग ले जाने की मंजूरी थी।

Photo by Nick Herasimenka / Unsplash

उत्तरी अमेरिका और भारत के बीच हवाई यात्रा इन दिनों खासी महंगी हो चली है। तेल की बढ़ती कीमतों के साथ ही कमजोर रुपया भी इसकी एक वजह है। इसी क्रम में जर्मन एयर कंपनी लुफ्थांसा ने 1 अगस्त से केवल एक ही कैरी बैग मुफ्त ले जाने की मंजूरी दी है।

Embarking on an adventure
जो लोग अब एडवांस में ऑनलाइन टिकट बुक कराएंगे उन्हे दूसरे बैग के लिए 200 यूरो देने पड़ेंगे और अगर चेन-इन काउंटर पर दूसरे बैग के साथ पहुंचे तो 250 यूरो चुकाने होंगे। Photo by Mantas Hesthaven / Unsplash

अगर हाथ वाला बैग 23 किलो से अधिक हुआ तो ज्यादा पैसे चुकाने होंगे और बैग दो हुए तब भी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। यह शर्त इकॉनमी क्लास पर लागू हो गई है। इससे पहले दो बैग ले जाने की मंजूरी थी। हालांकि जिन यात्रियों ने 31 जुलाई से पहले टिकट खरीद ली है उनके लिए फिलहाल राहत है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest