इंग्लैंड में रहने वाले चाचा का नाम लेकर भारत में पंजाब की एक महिला को धोखेबाजों ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया। उन्होंने मेडिकल इमरजेंसी की बात बताई थी, जिससे महिला झांसे में आ गई और बिना सोचे समझे अपना बैंक अकाउंट नंबर उन्हें दे दिया और उसमें 6.13 लाख रुपये भी डाल दिए। अब पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और धोखेबाजों का पता लगाने में जुटी है।

वारदात पंजाब के लुधियाना के साहिबजादा अजित नगर में रहने वाली 42 साल की मंजीत कौर के साथ हुई। मंजीत ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि धोखेबाजों ने उसे फोन करके खुद को उसका एनआरआई अंकल बताया और मेडिकल इमरजेंसी की बात कहकर मदद करने को कहा। वह उनके झांसे में आ गई और अपना बैंक अकाउंट नंबर उन्हें दे दिया। महिला ने उन्हें 6.13 लाख रुपये उन्हें ट्रांसफर कर दिए।