अगले चार महीनों तक रात में बंद रहेगा भारत में यूपी का यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अगले चार महीने तक रात में उड़ानों का संचालन नहीं होगा। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार 23 फरवरी से 11 जुलाई तक रात की उड़ानें निलंबित रहेंगी। रात 9:30 बजे से सुबह 6 बजे के बीच एयरपोर्ट पर न कोई फ्लाइट उतरेगी और न ही उड़ेगी।
ऐसा लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मौजूदा रनवे का विस्तार करते हुए अपग्रेड करने के लिए किया जा रहा है ताकि भविष्य में यात्री व काग्रो प्लेन की संख्या में वृद्धि होने से किसी तरह की समस्या न आए। मौजूदा वक्त में इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 45 लाख यात्री प्रति वर्ष यात्रा कर सकते हैं।