जान गई या नौकरी, यह योजना प्रवासियों के लिए 'रोशनी' लेकर आएगी
परदेश की नौकरी में जान गंवाने वालों के परिजनों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए भारत सरकार ने प्रवासी भारतीय बीमा योजना की 2003 में शुरुआत की थी, जिसमें 2017 में संशोधन कर उसका दायरा और बढ़ा दिया गया है। प्रवासियों के लिए कई मायनों में हितकारी है या योजना।