कोरोना महामारी की शुरुआत होने के बाद से 2 लाख से अधिक मजबूर लोगों को भोजन उपलब्ध कराने वाले भारतीय मूल के अमृतपाल सिंह मान को ब्रिटेन में OBE से सम्मानित किया जा रहा है। OBE से तात्पर्य है ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर, जिसे ब्रिटेन की महारानी द्वारा सम्मान के तौर पर दिया जाता है। अमृतपाल नव वर्ष सम्मान सूची 2022 में महारानी द्वारा सम्मानित किए जाने वालों में शामिल किए गए हैं।
अमृतपाल सिंह मान सालों से बेघर, सशस्त्र बलों और विरासत और कलाओं के साथ जुड़े लोगों और संगठनों के लिए दान करते आ रहे हैं। वह ब्रिटेन के कोवेंट गार्डन में पंजाब रेस्तरां के एमडी हैं। इस रेस्तरां की स्थापना 1946 में उनके परदादा ने ब्रिटेन के पहले पंजाबी रेस्तरां के रूप में की थी।