दोहा में भारतीय मूल की एक चार साल की बच्ची की दर्दनाक मौत की घटना सामने आई है। कतर में कार्यरत मलयाली परिवार की चार साल की बच्ची की अल वकराह में एक स्कूल बस के अंदर घंटों तक बंद रहने की वजह से मौत हो गई। घटना पर कतर के शिक्षा मंत्रालय ने भी गंभीरता दिखाते हुए उच्च कार्रवाई का भरोसा दिया है।
The ministry also affirms its keenness to adhere to the highest quality of security and safety standards for its students, and will not tolerate any shortcomings in this regard. It extends its sincerest condolences to the family of the deceased student.
— وزارة التربية والتعليم والتعليم العالي (@Qatar_Edu) September 11, 2022
मिनसा मरियम जैकब नाम की यह बच्ची अल वकराह में मौजूद तीन से पांच साल के बच्चों के स्कूल स्प्रिंगफील्ड किंडरगार्टन में पढ़ती थी। केरल में रहने वाले परिवारजनों ने बताया कि वह रविवार सुबह स्कूल बस में सवार हुई लेकिन बालवाड़ी जाते समय उसे नींद आ गई।