लोअर मैनहैटन में तीन दिन तक मनाई जाएगी दिवाली, हो रही है शानदार तैयारी

अमेरिका के गैर-लाभकारी संगठन दक्षिण एशियाई इंगेजमेंट फाउंडेशन ने दिवाली के उपलक्ष्य में न्यूयॉर्क के पूरे लोअर मैनहैटन में तीन दिवसीय उत्सव का ऐलान किया है। इस कार्यक्रम को 'ऑल अमेरिकन दिवाली' नाम दिया गया है। इस संबंध में फाउंडेशन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यह कार्यक्रम संगीत और रोशनी को समर्पित होगा।

इसके तहत दो, तीन और चार नवंबर को शाम से लेकर देर रात दो बजे तक 'वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' का प्लेटफॉर्म पर जश्न चलेगा। इस दौरान दिवाली को प्रतबिंबित करते एनिमेशन शो का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं, तीन नवंबर को पियर डी पर आतिशबाजी भी की जाएगी जो जर्सी सिटी और लोअर मैनहैटन को रोशन करेगी।