Skip to content

लंदन: भारतीयों ने हेल्थ सर्विसेज व फ्रंट लाइन वॉरियर्स का शुक्रिया क्यों किया

इस कार्यक्रम में ब्रिटेन भर भारतीय और भारतीय सामुदायिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा और सीमा मल्होत्रा साथ ही हाउंस्लो के मेयर विष्णु गुरुंग भी मौजूद थे।

लंदन में रहने वाले भारतीय समुदाय ने एक कार्यक्रम में लंदन टॉवर ब्रिज की एक कलाकृति के माध्यम से नेशनल हेल्थ सर्विसेज (एनएचएस) और कोविड 19 वॉरियर्स का शुक्रिया अदा किया है। कार्यक्रम में रखी गई इस कलाकृति पर ‘थैंक यू एनएचएस एंड की वर्कर्स’ (Thank you NHS and key workers) लिखा था।

तेलंगाना एसोसिएशन यूनाइटेड किंगडम (TAUK) ने लंदन में “चेनेथा बथुकम्मा और दशहरा” मनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में ब्रिटेन भर भारतीय और भारतीय सामुदायिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा और सीमा मल्होत्रा साथ ही हाउंस्लो के मेयर विष्णु गुरुंग भी मौजूद थे।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest