भारतीय मूल की लक्ष्मी शंकर रेड्डी ने कैनवास पर उतारा आकाश, न्यूजर्सी में प्रदर्शनी

भारतीय मूल की अमेरिकी आर्टिस्ट लक्ष्मी शंकर रेड्डी के हाथों तैयार ऑयल पेंटिंग्स की 'समर स्काई' सीरीज की प्रदर्शनी न्यूजर्सी की वेस्ट ऑरेंज काउंसिल में लगाई गई है। ये पेंटिग्स आसमान के अलग-अलग भावों को दर्शाती हैं। रेड्डी ने अपनी यात्राओं के दौरान विभिन्न जगहों के आसमान को कैनवास पर बहुत खूबसूरती के साथ उकेरा है।

सैन फ्रांसिस्को में बे एरिया के रहने वाली लक्ष्मी शंकर रेड्डी की पेंटिंग्स की ये प्रदर्शनी वेस्ट ऑरेंज में 551 वैली रोड स्थित वेस्ट ऑरेंज आर्ट्स काउंसिल में 29 अक्टूबर से शुरू हुई है, जो 7 जनवरी तक चलेगी। इसका आयोजन मेंबर्स के स्मॉल वर्क्स शो के तहत किया गया है। रेड्डी का कहना है कि भारत और अमेरिका दोनों ही देश उनके घर हैं और उन्हें प्रेरणा देते हैं।