ऑस्ट्रेलिया भारत संस्थान (AII) की निदेशक और पूर्व सीनेटर लिसा सिंह ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में संस्थान का उद्घाटन भाषण दिया। लिसा सिंह भारतीय मूल की पहली ऐसी शख्स हैं जो ऑस्ट्रेलिया की संसद में पहुंचीं। अगस्त 2010 के संघीय चुनाव में वह स्टेट ऑफ तस्मानिया से सीनेटर चुनी गई थीं। इससे पहले वह 2006 से 2010 के बीच तस्मानिया विधानसभा की सदस्य थीं। उनके दादा फिजी के सांसद रह चुके हैं। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

एआईआई ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंधों को बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया का एक प्रमुख संस्थान है। भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया के जुड़ाव को आगे बढ़ाने के लिए 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भारत दौरे पर है। चार हफ्ते के इस दौरे में प्रमुख विदेश नीति विशेषज्ञ, भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों, केंद्रीय और राज्य के मंत्रियों, शिक्षाविदों और पत्रकारों के साथ आमने-सामने की बैठकों और कार्यक्रमों के माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान होगा।